#emraanhashmi और #YamiGautam की फिल्म ‘हक’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है। यह फिल्म शाजिया बानों केस पर आधारित है। फिल्म में इमरान हाशमी ने शाजिया बानों के पति अब्बास खान का किरदार निभाया है, वहीं शाजिया बानों का रोल यामी गौतम ने निभाया है। दोनों कलाकारों ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। फिल्म के लिए इन दिनों दोनों की खूब तारीफ हो रही है। दर्शकों ने भी फिल्म को भरपूर प्यार दिया है।
#fblifestyle